
जिला की जन समस्याओं की समाधान के लिए मानकी मुंडा व प्रशासन के बीच समन्वय बैठक हो - मानकी मुंडा संघ
* जिला प्रशासन से समन्वय के अभाव में हो रही है सरकारी जमीन पर अतिक्रमण
* सरकारी सम्पति का रख- रखाव व सुरक्षा के साथ ग्रामीणों की जन समस्याओं की नहीं हो पा रही है समाधान
जगन्नाथपुर/ चाईबासा l मानकी मुंडा संघ ने सोमवार को उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम से स्वशासन व्यवस्था के तहत कार्यरत मानकी मुंडा एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीयों के साथ संयुक्त बैठक कर जन समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श का आग्रह किया है l ज्ञापन में मानकी मुंडाओं ने कहा की जिला अन्तरगत सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति पहुंचाने एवं सरकारी तथा रैयती सम्पतियों का रख रखाव एवं सुरक्षा का दायित्व इलाका मानकी और ग्रामीण मुंडा को विशेष रूप से सौंपा गया है l यह अधिकार हुकुकनामा में दर्ज होकर है l इलाका एवं मौजा में मानकी मुंडा एवं प्रशासन के बीच समन्वय के अभाव में सरकारी सम्पतियों का रख - रखाव, सुरक्षा के साथ - साथ ग्रामीण क्षेत्र के जन समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पा रहा है l प्रशासन के बीच समन्वय नहीं होने के वजह से सरकारी परती भूमि पर अवैध अतिक्रमण रोकने में विफल हैं l इस दौरान मुंडा कालीचरण बिरुवा, सोना सालेम हांसदा, सोंगा सुंडी सहित काफी संख्या में मुंडा मौजूद थे l