logo

जाटा हटिंग और लाईनबस्ती से सेल कंपनी का एक भी गाड़ी नहीं निकलने देंगे : सांसद जोबा मांझी



सेल कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी : सोनाराम देवगम

सेल कंपनी फूट डालो राज करो कि नीति अपना रही है : राहुल आदित्य

जगन्नाथपुर/गुआ : सेल कंपनी गुवा के विस्थापित लोगों के साथ न्याय होगा। गुवा माइंस के स्थानीय लोगों का विस्थापन में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जाटा हटिंग और लाईनबस्ती से सेल कंपनी का एक भी गाड़ी नहीं निकलने देंगे। यह बातें आज नोवामुंडी प्रखंड के गुवा स्तिथ जाटा हटिंग में विस्थापित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती जोबा माझी ने कही। श्रीमती जोबा माझी ने कहा कि सेल कंपनी स्थानीय लोगों के साथ न्यायपूर्ण कार्य करे अन्यथा जनता का विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग वर्षों से निवास करते आ रहे हैं। ऐसे में बिना सूचना के ग्रामीणों को हटाना न्यायसंगत नहीं है। इन सारे मामले को लेकर सांसद श्रीमती जोबा माझी ने सेल कंपनी के एजीएम कमल भास्कर को बुलाकर स्पष्ट रूप से कहा कि दूसरी मुलाकात के पूर्व जनता की सभी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। सांसद ने सेल कंपनी को कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक कंपनी द्वारा बनाए गए मकान में प्रवेश पर रोक लगा दी जाए। जाटा हटिंग के मामले में श्री भास्कर ने सांसद श्रीमती जोबा माझी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन और कंपनी के सहयोग से लोगों को पुनर्वास के लिए 184 मकान तैयार कर लोगों को रहने के लिए कहा गया है। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि झामुमो पार्टी शोषित पीड़ित लोगों की आवाज है। ग्रामीणों के दुख दर्द में झामुमो हमेशा साथ है। जाटा हटिंग और डी.वी.सी.बस्ती के वंचित 100 परिवार के लोगों को भी पुनर्वासनीति के तहत् मकान मिले। जिला सचिव राहुल आदित्य ने कहा कि सेल कंपनी फूट डालो राज करो कि नीति अपना रही है । जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम, सचिव राहुल आदित्य, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, विश्वनाथ बाड़ा, अभिराम देवगम, जिप अध्यक्ष सह महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, मुखिया लिपी मुंडा, अभिषेक सिंकू, मोहम्मद तबारक, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा देवगम, वृंदा गोप, नौशाद अख्तर, सोनू हरिवंश, लिपि मुंडा, प्रेम गुप्ता, अशोक दास , आलोक अजय टोपनो, कमरान रजा, शंकर बोबोंगा, अमीर अंसारी, महेंद्र तिरिया, संन्यासी राम, बुचुन गुप्ता, मोहम्मद तबारक, जीरेन सिंकु, सुमन मुंडू, मोहम्मद आशिक इकबाल, तनवीर आलम, समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0
647 views