logo

मंडार की सतीग्रस्त सड़के बन रही हैं दुर्घटनाओं का कारण

मंडार (जिला सिरोही), दिनांक 17 जुलाई 2025:
मंडार क्षेत्र के प्रमुख मार्गों — मंडार तीन रास्ता(NH-168) और मंडार-सोरड़ा सड़क (SH-11) की जर्जर हालत अब जानलेवा बनती जा रही है। लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और बारिश के मौसम में हालात और भी खराब हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़कें किसी खतरे से कम नहीं हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से स्कूल बसें, एंबुलेंस और रोज़मर्रा के वाहन भी गुजरते हैं, जिससे जोखिम और बढ़ जाता है। बीते सप्ताह एक बाइक सवार गड्ढे में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द इन सड़कों की मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो क्षेत्रवासी विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दे रहे हैं।

66
2361 views