logo

गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मनाएगी तीन दिवसीय जन्मोत्सव

गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मनाएगी तीन दिवसीय जन्मोत्सव


संवाददाता/रविकांत

मथुरा गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि0 की कार्यकारिणी सभा कि वैठक एक स्थानीय होटल मशानी पर श्री दिनेश अग्रवाल सादाबाद वालों की अध्यक्षता में योजित हुयी ।
वैठक में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर जन्माष्टमी महोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके संयोजक गुड्डू अग्रवाल व बालकिशन अग्रवाल सह संयोजक सुरेन्द्र चौधरी,भगवान दास वार्ष्णेय, मृदुल अग्रवाल, राजीव वडडू,कपिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल को वनाया गया।
जन्माष्टमी महोत्सव के संयोजक बालकिशन अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये वताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय भंडारा का आयोजन गली रामपाल मंडी रामदास पर होगा,जो कि 15 अगस्त को दोपहर 3 वजे से पूडी, सव्जी रात्रि 10 वजे तक,16 तारिख को सुवह 7 वजे से 10 वजे तक चाय,मगोडे, पकोड़े, 11 वजे से रात्रि 10 वजे तक पूडी, सव्जी व बूंदी का प्रसाद चलेगा,17 तारिख को सुवह 6 से 9 वजे तक सूजी का हलवा का आनन्द मथुरा में आये लाखों दर्शनार्थी व श्रद्धालु ले सकेंगें।
कार्यक्रम संयोजक गुड्डू अग्रवाल ने समस्त गिलट समिति सदस्यों से भंडारे में सहयोग करने की अपील की है
समिति के अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी महोदय से प्रार्थना कि है भण्डारे कि अनुमति के लिये भिन्न भिन्न विभागों में जाने के वजाये एक ही विभाग से अनुमति प्रदान करायी जाये ।
वैठक में समिति के अध्यक्ष व भाजपा धौली प्याऊ मंडल के कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादाबाद वाले, संरक्षक अनिल अग्रवाल , शशीकांत अग्रवाल महामंत्री शंकर अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग, , उपाध्यक्ष राहुल नक्षत्र, तरुण अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, राजीव वड्डू ,ओमप्रकाश गोला, विष्णु अग्रवाल,आदि सदस्य गण मौजूद थे

47
2217 views