
मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार
बृज भूमि के साथ साफ सफाई के नाम पर सौतेला व्यवहार किया जाता है _राजवीर दीक्षित
मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार
बृज भूमि के साथ साफ सफाई के नाम पर सौतेला व्यवहार किया जाता है _राजवीर दीक्षित
मथुरा/अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला कार्यकारिणी में किया विस्तार ये खबर चिंतन शिवर कार्यक्रम दिया गया गोवर्धन रोड स्थित जिला कार्यालय में आयोजित किया गया हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष राजवीर दीक्षित ने जिला सह महामंत्री पद के लिए दीपक उपाध्याय को एवं संगठन इकाई के लिए तोता राम को चुना है कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुरजी के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि और अभा हिन्दू महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजवीर दीक्षित एवं महामंत्री पंकज वशिष्ठ ने कहा कि हमको हिंदू महासभा को मथुरा जनपद में मजबूती प्रदान करनी है विकाश के कार्यों पर निगरानी रखनी है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला उपाध्यक्ष रवि पाराशर व मुकेश कुमार ने कहा कि आज समाज में सनातन धर्म के बारे बड़ा उपहास उड़ाया जा रहा है श्री धाम बृंदावन में सरकार द्वारा प्राचीन धरोहरों को नष्ट करने का सड्यंत्र चल रहा है सरकार का जनता की मूलभूत समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं है एवं हिन्दू महासभा के सियाराम तिवारी ने कहा कि जैसे श्रीराम जन्मभूमि पर सनातनियों ने जीत हासिल की है, वैसे ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भी जल्दी विजय प्राप्त करेंगे बैठक में पदाधिकारियों में जिला प्रभारी /कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजवीर दीक्षित श्री महंत चन्द्रमा दास जी महाराज पंकज वशिष्ठ रवि पाराशर मुकेश कुमार शिव कुमार प्रवीण मिश्रा योगेश गौतम शर्मा तोता राम "दीपक उपाध्याय आकास कृष्णा शास्त्री राम तिवारी सियाराम तिवारी अमित दीक्षित नरेंद्र कुमार भरत गौतम रणधीर सिंह मोहित दीक्षित अमित भारद्वाज सहित नरेश ठाकुर अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।