logo

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को जालौन के समाज सेवियों ने उपजिलाधिकारी तहसील जालौन के द्वारा जेल में बन्द जो लोग काफी सालों से कैद काट रहे है अब उन की साल दो साल बची हुई है तो उन को 15 अगस्त के पर्व पर छोड़ने की अपील की

महामहिम राष्ट्रपति महोदया की उपजिलाधिकारी जालौन ज्ञापन दिया जनहित याचिका संपूर्ण भारत के लिए ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ कि आगामी 15 अगस्त 2025 को राष्ट्र स्वतंत्रता की 78 वी वर्षगांठ मनाने जा रहा है किन्तु कुछ असहाय अनाथ बेसहारा एवं गरीब ऐसे भी है जिनके लिए स्वतंत्रता दिवस का कोई अर्थ नहीं है क्योंकि संसाधन के अभाव में वे किसी ऐसे अपराध की सजा काट रहे है जो उन्होंने किया ही नही था ।
महोदया कहना चाहूंगा कि गरीबी के कारण महंगे वकीलों का खर्च बहन न कर पाने के कारण वे अपने को निर्दोष सिद्ध नहीं कर पाये और जीवन के बहुमूल्य साल जेल की चहार दीवारी के अन्दर गुजार दिये
महोदया इन्हे किसी मसीहा का इन्तजार है जो इनके अंधेरे जीवन में प्रकाश की एक किरण पुंज पैदा कर सकें ।
महोदया आप दया की प्रति मूर्ति है गरीबो की मसीहा हैं । अतः जनहित में विनम्र आग्रह है कि उन गरीबों पर दया दृष्टि इनायत करें जिन्होंने जेल में शराफत के साथ सजा को सवीकार करते हुए विनम्रता पूर्वक सजा को पूर्ण कर रहे है एवं 60 साल को पार कर गये है तथा जिनकी सजा साल 2 साल बची है एवं वे किसी काम के लायक नहीं बचे हैं उन्हें इस स्वतंत्रता दिवस पर कृपा दृष्टि इनायत फरमाते हुए शेष सजा को माफ करके स्वतंत्र जिन्दगी जीने का तोहफा दें अवाम आपकी शुक्र गुजार होकर जय जय कार करेगी
असफाक राइन समाज सेवी अध्यक्ष वागवान सेवा समिति जालौन आसिफ रफ़ाक़ती सचिन सिंह चौहान राज मंसूरी उजैफा सिद्दीकी जुबैर खान जुल्फिकार अली अब्दुल कय्यूम रहमानी जाकिर सिद्दीकी हाफिज सद्दाम राईन अकरम राईन आदि लोग मौजूद रहे

0
1048 views