logo

Meerut News: एनसीआर मेडिकल कालेज भी इस सत्र के लिए हो सकता है जीरो ईयर घोषित

Meerut News राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने सीबीआइ के मुकदमें में आरोपित तीन राज्यों के छह मेडिकल कालेजों को जीरो ईयर घोषित किया है। वैसे अभी एनएमसी ने जीरो ईयर घोषित किये गए छह मेडिकल कालेज के नाम स्पष्ट नहीं किए हैं। मेरठ के एनसीआर मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर पर भी फर्जी दस्तावेज नकली मरीज और गेस्ट फैकल्टी के आधार पर सीटें बढ़ाने का आरोप है।मेरठ। फर्जी दस्तावेज, नकली मरीज और गेस्ट फैकल्टी के आधार पर सीटें बढ़ाने के आरोप में एनसीआर मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर का नाम भी उजागर हुआ था। सीबीआइ टीम ने छापामारी के बाद कालेज की असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर डा. शिवानी अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।डा. शिवानी का मोबाइल भी सीबीआइ ने जब्त किया, जिसमें काफी सुबूत मिले हैं। सीबीआइ के इस मुकदमें के बाद राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने प्रेस बयान जारी करके सीबीआइ की जांच के चलते आरोपित चार मूल्यांकनकर्ताओं को काली सूची में डाल दिया हैआरोपित छह मेडिकल कालेजों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जीरो ईयर घोषित करते हुए स्नातक एवं स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों के लिए सीटों में वृद्धि और नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए प्राप्त आवेदन रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।सीबीआइ द्वारा दर्ज मुकदमे एनसीआर मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर की असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर आरोपित है, ऐसे में यह मेडिकल कालेज भी जीरो ईयर वाले छह मेडिकल कालेज की सूची में शामिल हो सकता है। हालांकि एनएमसी ने छह जीरो ईयर घोषित किये गए छह मेडिकल कालेज के नाम स्पष्ट नही किये हैं।50 सीटें बढ़ाने के लिए किया था आवेदन

डा. शिवानी की बहन हिमानी अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां 150 सीटें सुरक्षित हैं। 50 सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, जो अभी तक नहीं बढ़ी हैं। हापुड़ रोड स्थित एनसीआर मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेसिडेंट डा. सरोजिनी अग्रवाल, पीईओ डा. हिमानी अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल एवं नोडल डा. अश्वनी शर्मा से भी सीबीआइ टीम जल्द पूछताछ करेगी।

सीबीआइ ने डा. शिवानी के मोबाइल फोन को फोरेसिंक एक्सपर्ट की निगरानी में खुलवाया। डा. शिवानी की काल डिटेल से पता लगा था कि टीम के सदस्यों से उनकी बातचीत होती थी। बता दें कि कालेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं।
इस बार 50 सीट बढ़ाने का आवेदन करने के बाद डा. शिवानी अग्रवाल की उदयपुर (राजस्थान) स्थित गीतांजलि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मयूर रावल और दिल्ली की एमएस टेक्निफाई साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट हेड आर रणदीप नायर से बातचीत शुरू हुई थी।
मयूर रावल ने रायपुर (छत्तीसगढ़) के श्री रावतपुरा मेडिकल कालेज को निरीक्षण की तिथि बताई थी। डा. शिवानी अग्रवाल ने निरीक्षण की तिथि बताकर स्टाफ और डाक्टरों को छुट्टी से वापस बुलाया था। ये सभी प्रमाण सीबीआइ को शिवानी के मोबाइल से मिले हैं।कालेज के बारे में अफवाहें उड़ाई जा रही हैं: प्राचार्यएनसीआर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसके गर्ग ने कहा कि जीरो ईयर होने की अभी कोई सूचना नहीं है। एनएमसी की तरफ से भी कोई नोटिस नहीं मिला है। कालेज के बारे में अफवाहें उड़ाई जा रही हैं।

0
76 views