logo

गाजियाबाद में कावड़ के चलते 23 तक शिक्षण संस्थान बंद: DM दीपक मीणा ने छुट्टी का आदेश जारी किया, बढ़ने लगी कांवड़ियों की संख्या

DM दीपक मीणा ने कावड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद के सभी शिक्षण संस्थान 17 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, इंटर कॉलेज, सभी बोर्ड के संस्थान और उच्च शिक्षण संस्थान, मदरसा बोर्ड के शिक्षण संस्थान, सभी बोर्ड के शिक्षण संस्थान पूरी तरीके से बंद रहेंगे।

यदि कोई भी शिक्षण संस्थान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उल्लंघन के बाद खोला गया तो संबंधित प्रधानाचार्य प्रबंधक इसके जिम्मेदार होंगे।
अधिकारी कर रहे निरीक्षण

श्रावण माह में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम दीपक मीणा व एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। डीएम ने कांवड़ मार्ग पर लगे प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि मजिस्ट्रेट कांवड़ मार्ग न छोड़ें।

जाम की समस्या न बने

कांवड़ के जत्थों को पहले रास्ते से निकलवाएं। जां जाम की समस्या है, वहां एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि कांवड़ियों को कट वाले स्थानों पर ट्रैफिक रोकर रास्ता पार कराएं।

पुलिस किसी भी शिवभक्त से अभद्रता न करें। यदि किसी की समस्या है तो मदद करें। कंट्रोल रूम को सूचना दें। धर्म यात्रा को पुलिस व प्रशासन सकुशलता के साथ कराए। हर कर्मचारी व अधिकारी की इसमें जिम्मेदारी है।

1
99 views