logo

सपा सांसद के बयान पर बवालः राजीव राय द्वारा दिए गए बयान पर भड़के BJP विधायक नन्दकिशोर गुर्जर, कहाः सनातन विरोधी है सपा

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राजीव राय द्वारा कांवड़ियों को लेकर दिए गए बयान पर अब सियासत गरमा गई है। गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राजीव राय को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सनातन विरोधी बताया है

गुर्जर ने कहा, "समाजवादी पार्टी को हज, तबलीगी जमात और जुलूसों से कोई समस्या नहीं है, लेकिन जैसे ही सनातन परंपरा की बात आती है, ये लोग आपत्तिजनक बयानबाज़ी करने लगते हैं। यह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति है जो अब जनता समझ चुकी है।"

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता बार-बार हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले बयान देकर सनातन पर सीधा प्रहार कर रहे हैं। "जनता अब उन्हें बयान देने लायक भी नहीं छोड़ेगी।" गुर्जर ने मांग की कि राजीव राय अपने बयान पर माफी मांगे, वरना सनातन समाज उन्हें माफ नहीं करेगा।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कांवड़ यात्रा पर जा रहे युवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेरोजगारी के कारण बड़ी संख्या में युवा इस धार्मिक यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के पास काम नहीं है इसलिए इनके पास बहुत समय है. राजीव राय ने इस मुद्दे को राज्य सरकार की नाकामी से जोड़ा और मांग की कि सरकार बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन करवाए.

5
346 views