logo

जिला पीलीभीत के ब्लॉक स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य

आपको बताते चलें की जिला पीलीभीत के ब्लॉक अमरिया की पंचायत माधोपुर में करवाया जा रहा वृक्षारोपण वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराए गए वृक्षारोपण का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें नवनिर्मित सितारगंज हाईवे के पास ग्राम समाज की भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य जो की वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराया गया काकार्य को दिखा गया जिसमें लगभग 950 पौधों को रोपित किया गया है जिसमें आम अमरूद जामुन कटहल यूकेलिप्टस आदि के पौधों को रोपित किया गया है इसमें अधिकांश पौधे अमरूद के हैं पौधों की देखरेख के लिए एक महिला श्रमिक कोजो की स्वयं सहायता समूह से हैं को भी नियोजित किया गया है जिसको 90 दिन का रोजगार दिया जाएगा पौधों की सुरक्षा हेतु भी प्रबंध किया गया है उपरोक्त कार्य इस विकासखंड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम सक्सेना की देखरेख में किया जा रहा है
जिसके बारे में बताते हुए ब्लॉक अमरिया के ऐ.पी.ओ शुभम सक्सेना
ब्यूरो चीफ
दिव्यांशु कुमार
पी आर न्यूज़ इंडिया
पीलीभीत

0
351 views