logo

गाजियाबाद स्टेशन विजय नगर साइड बाहर टिकेट काउंटर टिकट धांधली

फिरोज़ खान की ख़ास रिपोर्ट
जन जन की आवाज

गाजियाबाद स्टेशन के बाहर वाले टिकेट काउंटर पर टिकट के ज्यादा पैसे लेने के बाद भी टिकट पूरा नहीं देते है आज सुबह में रिपोर्टर जन जन की आवाज एक प्रेस कॉनफैंस के लिए गाजियाबाद स्टेशन से मुरादाबाद के लिए बुढ़ा साइड से एक दुकान से 2 टिकट लिए ट्रेन प्लेटफार्म पर आने वाली थी टिकट सेन्टर वाले ने 150 रूपए लेने बाद 1 टिकेट दे दिया ट्रेन आने की वजह से रिपोर्टर फिरोज खान ने काउंटर से टिकट लेकर जेब रख लिया रिपोर्टर ने ट्रेन में टीटी के आने पर टिकेट टीटी को दिया तो वो एक टिकट था रिपोर्टर फिरोज हैरान हो गए और गाजियाबाद स्टेशन पर हो रही धांधली का पता चला उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन और रेलवे पुलिस को एक इस ओर ध्यान देना चाहिए इस तरह से धांधली करने वाले दुकानदारों को 420 धोखा दांडी मुकदमा दर्ज होना चाहिए में मुरादाबाद से लौट कर इस दुकान की फ़ोटो डाल कर ओर FIR लिखवा कर इन धोखे बाज़ी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा

26
679 views