logo

जन्मदिन पर बच्चों में बाटी शिक्षण सामग्री बच्चो के बीच काटा केक , खिलाई मिठाईयां

वाराणसी। हर किसी का साल में जन्मदिन आता है। सबका जन्मदिन मानने का अंदाज अलग अलग होता है। हरहुआ विकास खंड के ग्राम पंचायत कुरौली के राजभर बस्ती में मंगलवार को अनुष्का प्रकाश एवं अनन्या प्रकाश ने बच्चो में शिक्षण सामग्री बांटकर अपना सत्रहवां जन्मदिन मनाया। दोनों जुडवा बहने है।
अक्षरमाला फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्थान में छोटे छोटे बच्चों संग केक काटा। बच्चो को मिठाईया खिलाई। बच्चो में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने के लिए स्टेशनरी की सामग्री दी।
अक्षरमाला फाउंडेशन की प्रमुख एवं दोनों बहनों की माता गीता देवी ने बताया कि दोनो बहने वॉलंटियर्स के रूप में टीचिंग और लर्निंग मैटेरियल्स के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों की निःशुल्क कोचिंग पढ़ाती है।
बच्चो के बीच एकदम सरल पद्धति में पढ़ाती है ताकि बच्चों में उत्तम शैक्षिक कौशल को निखरा जा सके।
अनिकेत राजभर, वंदना राजभर, अनुष्का राजभर, शिवानी राजभर, नित्या राय, अनुराग राय, आस्था कुमारी, बेबी, परी, अनु राय, महिमा राय, साहिल राजभर आदि ने डांस और कविता को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शंभू प्रसाद, शरद विश्वकर्मा, बालगोविंद, योगेश भारद्वाज, अपूर्व निश्चय प्रकाश, राजेश प्रसाद, रामपत्ती देवी, श्वेता देवी और जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

10
106 views