logo

सवाई माधोपुर के खंडार तहसील के बडोद ग्राम में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम

10 जुलाई ऐतिहासिक दिवस एक महान पर्व बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम बड़ोद में विश्व के गौरव विश्वरत्न कलाम की बादशाह , ज्ञान के प्रतिक , नों नों भाषा के जानकार , कानून के रचनाकार ,भारतीय संविधान के शिल्पकार की मूर्ति के अनावरण के कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत सिंह सूर्यवंशी सरपंच तथा मुख्य अतिथि खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल रहे ।
इस कार्यक्रम के अपार जनसमूह साक्षी बने । ग्राम बड़ोद में एतिहासिक विशाल कायम की , जो युगो युगों तक बाबा साहब का संदेश समानता स्वतंत्रता बंधुता न्याय का संदेश देती रहेगी।
यह एतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

27
1503 views