
chhindwara news : गुड़ी-अंबाडा पुलिस चौकी में युवक की बेहरेमी से पिटाई
थाना जुन्नारदेव अंतर्गत चौकी गुड़ी-अंबाडा में एक युवक के साथ मारपीट का मामला मंगलवार को सामने आया। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने जुन्नारदेव थाने पहुंचकर एसपी के नाम मारपीट करने वाले पूर्व चौकी प्रभारी तरुण मरकाम व अन्य दो आरक्षक एवं दो अनावेदक के खिलाफ शिकायत कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की।
जुन्नारदेव थाने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम पीड़ित युवक, परिजनों व ग्रामीणों ने लिखित शिकायत के हवाले से बताया कि दिनांक 12.7.2025 को अनावेदक नितेश साहू पिता सुबेलाल साहू, अनुपिता शेख बहादुर, पूर्व चौकी प्रभारी तरुण मरकाम, आरक्षक योगेश, और आरक्षक अमित ने मिलकर युवक उत्कर्ष पिता बंसीलाल यादव ग्राम जमकुंडा चौकी अंबाडा थाना जुन्नारदेव के विरुद्ध झूठी शिकायत दर्ज कर उसे पुलिस चौकी ले जाकर बिना कारण के ही मारपीट करने लगे। विरोध करने पर पीड़ित युवक ने कहा कि मेरा क्या दोष है, इतना सुनते ही पुलिस कर्मियों ने उसे पटक कर लात-घुसे और डंडे से पीटा। बूरी तरह पिटाई से युवक के शरीर पर निशान आए, इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने लिखित शिकायत के हवाले से जुन्नारदेव थाने में यह भी बताया कि उसके कपड़े उतार कर उसे रात भर नंगा कर चौकी में रखा गया। पीड़ित युवक ने शिकायत में यह भी बताया कि पुलिस कर्मियों ने मारपीट के समय चिल्लाने पर कट्टा अड़ा कर मार देने व अन्य धमकियां भी दी। पीड़ित युवक के परिजनों ने थाना जुन्नारदेव पहुंचकर युवक के साथ हुई इस बर्बरतापूर्ण मारपीट के दोषी पुलिसकर्मी व अनाआवेदकों के खिलाफ पीड़ित युवक का मेडिकल कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा से की है।
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में यह जानकारी अब तक नहीं आई कि किसी युवक के साथ पुलिस चौकी अंबाडा में मारपीट हुई है। आपके द्वारा यह जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
प्रियंका पांडे, एसडीओपी, जुन्नारदेव