logo

पिपलखूंट घर मे घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म व महिला की आत्म हत्या को लेकर आमजन ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

प्रतापगढ़ जिले के पिपलखुट उपखंड में दिनांक 12.7.2025 को एक विवाहिता द्वारा जहरीली वस्तु के सेवन करने वह इलाज के दौरान मौत हो जाने को लेकर आज पिपलखुट में सर्व समाज के लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी पिपलखुट को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर अभियुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई व गांव से बेदखल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सोफा जिसमें घाटोल विधायक नानालाल निनामा,पिपलखुट पूर्व प्रधान अर्जुन लाल निनामा,भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू लाल निनामा सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे घटना 12-7- 2025 की हे जब की प्रार्थी शहरुख पिता मुबारीक़ हुसैन परिवार के साथ धरियावाद किसी कार्यक्रम मे शामिल होने गये थे व घर पर मृतका रेहाना बानु व बच्चे ही थे
ऐसे मे मोका पाकर घर के सामने ही किराना दुकान चलाने वाला अभियुक्त अल्पेश उर्फ़ पप्पी घर के पिछे से जा घुसा व रेहाना के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया जिसे लेकर रेहाना ने ज़हरीली वस्तु का सेवन कर आत्म हत्या करली,मृतका के पति शाहरुख ने अभयुक्त के विरुद्ग पीपलखुट थाने मे एफ आइ आर दर्ज करवाई।
घटना की जानकारी के बाद पिपलखूंट व आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों मे अभियुक्त के विरुद्ध भारी आक्रोश देखा गया जिसके चलते आज सैकड़ो की संख्या मे पिपलखुंट व् क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस विधायक नानालाल निनामा,पूर्व प्रधान अर्जुनलाल निनामा भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरुलाल नीनामा के साथ उपखण्ड आधिकारी पीपलखूंट को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सोन्पा व अवगत करवाया की अभियुक्त अल्पेश उर्फ़ पप्पी ओर उसका भाई मनीष चरित्रहिन अपराधिक प्रवृति के साथ ही आदतन अपराधी हे जो आये दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे हें व पूर्व मे भी जेन समाज के घरों मे इस तरह तिन-चार घटनाओं को अंजाम देकर घर बर्बाद कर चुके ऐसे लोगो का गांव मे रहना व खुले आम घूमना समाज के लिये खतरा हे इनको गांव से बे दखल किया जाये व सख्त से सख्त सजा दी जाये ज्ञापन मे मांग की गयी की अगर इनको गांव पीपलखूंट से बे दखल नही किया गया तो ग्रामवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेग जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी ।

281
9996 views