logo

कैबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मंत्री गोई नदी के उद्गम स्थल ग्राम धावड़ा पूजन व दर्शन किए

🪷 आज विधानसभा- सेंधवा में मुख्य अतिथि म.प्र.शासन के कैबिनेट मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मान. श्री प्रहलाद सिंह जी पटेल भाई साहब के साथ गोई नदी के उद्गम स्थल ग्राम- धावड़ा( चा )में पूजन व दर्शन किया।
🪷 इस अवसर लोकसभा सांसद श्री गजेंद्र सिंह जी पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय जी यादव, पानसेमल विधायक श्री श्याम जी बरड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह जी पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ओम जी सोनी, अजय जी झवर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी जी जिला मंत्री श्री गणेश जी राठौड़ भाजपा सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष बंधु, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता बंधु व ग्रामवासी उपस्थित रहे..।

10
319 views