नरेश मीणा ने खाटू श्याम मंदिर में किए भक्ति भाव से दर्शन, बोले - "बाबा की कृपा से फिर लौटा हूं सेवा में"
खबर .लोकेश शर्मा मेहंदीपुर बालाजी 15 जुलाई 2025
राजस्थान की राजनीति में चर्चित चेहरा और नरेश मीणा ने सोमवार को जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले खाटू श्याम बाबा के दरबार में हाज़िरी दी। जेल से बाहर आते ही सीधे परिवार सहित खाटूधाम पहुंचे और बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाकर।
उन्होंने कहा:
> "बाबा श्याम की कृपा से ही आज फिर जनता की सेवा का अवसर मिला है। मैं उनकी शरण में आकर नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर निकला हूं।"