
मनासा तहसील के धर्मपुरा गांव के ग्रामीणों ने कोटवार के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को सौंपा ज्ञापन
नीमच। जिले की मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले धर्मपुरा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर वर्तमान कोटवार कृष्णपाल गौड़ को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटवार कृष्णपाल, जो कि भाटखेड़ी खुर्द निवासी हैं, अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं और अधिकांश समय गाँव से अनुपस्थित रहते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कोटवार की अनुपस्थिति के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न तो वह गाँव में नियमित गश्त करते हैं, न ही किसी सूचना या दस्तावेज संबंधी आवश्यकता के समय उपलब्ध होते हैं। कई बार ग्रामीणों को जानकारी के लिए भाटखेड़ी खुर्द जाकर कोटवार से संपर्क करना पड़ता है, जिससे उनका समय और संसाधन दोनों नष्ट होते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि धर्मपुरा गाँव के ही किसी योग्य स्थानीय युवक को कोटवार नियुक्त किया जाए, ताकि गाँव की जरूरतों और समस्याओं को बेहतर तरीके से समझा और हल किया जा सके। उनका मानना है कि स्थानीय कोटवार न केवल समय पर उपलब्ध रहेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने में भी कारगर सिद्ध होगा।
प्रशासन से इस संबंध में त्वरित निर्णय लेने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होंगे।