logo

नालदेश्वर में हादसा

*अलवर के नलदेश्वर में कुंड में डूबने से 22 साल के युवक की मौत हो गई। SDRF की टीम ने मृतक का शव को कुंड से निकाला।पुलिस ने बताया- स्कीम दो निवासी देव शर्मा पुत्र पंकज शर्मा की मौत हो गई। वह और उनका दोस्त विपिन कुमार नलदेश्वर में घूमने आए थे। कुंड के पास खड़े देव शर्मा का पैर फिसल गया, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।SDRF की टीम ने बताया- युवक के शव को बाहर निकालकर नीचे लाने में काफी समय लगा। दोपहर करीब 12 बजे युवक के पानी में डूबने की सूचना मिली थी। उसके बाद मौके पर पहुंचे और शव को नीचे लेकर आए। मृतक देव शर्मा शहर में नेहा हॉस्पिटल में काम करता था।*

13
543 views