logo

एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में गो-तस्करों की खैर नहीं, पलवल पुलिस की गो-तस्करों पर बड़ी कार्यवाही।* *सीआईए होडल ने गो-तस्कर से हुई "मुठभेड़" में तस्कर दबोचा।* *गो-तस्कर के कब्जा से एक अवैध देसी कट्टा, खाली खोल तथा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी ब्रेजा बरामद।* *गो-तस्करी पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस प्रतिबद्ध-वरुण सिंगला,पुलिस अधीक्षक पलवल।* *वर्ष 2025 में 41 गो-तस्करों को पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे-वरुण सिंगला,पुलिस अधीक्षक पलवल।*


पलवल/विक्रम वशिष्ठ
दिनांक 15 जुलाई 2025,
पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला ने पलवल पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह की टीम ने गो-तस्करी के कुख्यात तस्कर को मुठभेड़ में धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की है। आरोपी से अवैध हथियार तथा वारदात में प्रयुक्त एक गाड़ी ब्रेजा बरामद की गई है।

*सीआईए होडल प्रभारी को मिली लीड-*

पुलिस अधीक्षक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज 15 जुलाई 2025 जल्दी सुबह, सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह अपनी टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान अंतर्गत बाबरी मोड़ होडल मौजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का जिसका नाम इरसाद पुत्र नसरू निवासी कोट थाना बहीन जिला पलवल का रहने वाला है जो गौकसी व गौतस्करी का काम करता है व अपने साथ हथियार रखता है जो पहले भी कई गौकसी के मामलो में गिरफ्तार हो चुका है तथा अब गौतस्करी के मुकदमा नंबर 127/23 थाना बहीन व 206/23 थाना बहीन में वांछित है व पहले कई बार पुलिस पर जानलेवा हमला कर चुका है वह होडल नवलगढ़ रोड पर गढ़ी की प्याऊ के नजदीक से गौवंश उठाने के लिये अपने साथियों के आने के इंतजार में बिना नंबर की गाड़ी ब्रेजा सफ़ेद रंग में खड़ा है।

*कार्यवाही/मुठभेड़-* सूचना पर सीआईए होडल प्रभारी ने साथी कर्मचारियो को लीड से अवगत कराकर गाडी सरकारी की नीली बत्ती बन्द कराई तथा मौका पर दबीश दी जहाँ ख़डी मिली गाडी पर नंबर भी नहीं थे। जैसे ही गाडी सरकारी की नीली बत्ती चालू करवाई गयी तो एक दम से गाडी ब्रेजा में बैठे शख्स ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की जिसके आगे गाडी सरकारी लगाकर रोका गया तो गाडी ब्रेजा से एक लड़का खिड़की खोलकर भागा और भागते समय अपनी जेब से हथियार निकाल लिया जिसे काबू करने की कोशिश की तो युवक ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया। जिसे पुलिस पार्टी होने की चेतावनी देकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तथा निरीक्षक द्वारा एक हवाई फायर किया परन्तु उस युवक द्वारा फिर से पुलिस पार्टी पर फायर किया जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। जवाबी कार्यवाही में तथा पुलिस टीम की आत्मरक्षा व आरोपी को काबू करने के लिये CIA होडल प्रभारी द्वारा अपनी सरकारी पिस्तौल से आरोपी के पैरो की तरफ दो फायर किए गए जिनसे दाहिने पैर के घुटने मे गोली लगने से घायल होने पर युवक को काबू किया गया।

*आरोपी की पहचान-* काबू किए गए तस्कर की पहचान इरसाद पुत्र नसरू निवासी कोट थाना बहीन, जिला पलवल उम्र 30 साल के रूप में हुई।

*बरामदगी-* मौका से बदमाश द्वारा वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देसी कट्टा, एक खाली खोल तथा वारदात में प्रयुक्त एक गाड़ी ब्रेजा बरामद की गई।

*अपराधिक रिकॉर्ड-* काबू किए गए आरोपी इरसाद के खांगाले गए आपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी के खिलाफ जिला नूह एवं पलवल के विभिन्न थानों में गोकसी, पशु क्रूरता अधिनियम, पुलिस पार्टी पर हमला, चोरी एवं हत्या के प्रयास आदि संगीन धाराओं के तहत करीब डेढ़ दर्जन (16 )मामले दर्ज हैं।

*यहां यह भी सामने आया है कि आरोपी इरसाद का परिवार गोकसी में लिप्त है। इसके पिता नसरु तथा दो भाइयों आजाद व तौफीक के विरुद्ध भी गोकसी एवं पुलिस पार्टी पर हमला आदि संगीन धाराओं के 50 से अधिक मामले दर्ज है।*

*मुठभेड़ पर आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज-* एसपी पलवल ने आगे बताया कि इस वारदात के संबंध में थाना होडल में एक अन्य मामला सरकारी कार्य मे बाधा डालकर, अवैध हथियार से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर करने संबंधित धाराओं के तहत अलग से पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि गो-तस्करी से जुड़े अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है।

*गो-तस्करी पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस प्रतिबद्ध-*
पुलिस अधीक्षक पलवल ने पलवल पुलिस द्वारा गो-तस्करों पर की गई कमरतोड़ कार्रवाई के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पलवल पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक 41 गो-तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है साथ ही इनके विरुद्ध 27 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं। इन गो-तस्करों से 524.200 किलोग्राम गो मांस, 107 गाय, 17 बछड़ा/बछिया, दो सांड, 10 बैल एवं का गोवंश उठाने में प्रयुक्त 12 गाड़ियों को जप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि गो-तस्करी पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस प्रतिबद्ध है।

*एसपी पलवल का अपराधियों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश, ऑपरेशन में शामिल CIA होडल टीम को शाबासी-* वहीं मुठभेड़ पर एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला ने गो-तस्कर अपराधियों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश देते हुए कहा कि गो-तस्करी अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गो-तस्करी पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की रडार पर अभी भी कई गो-तस्कर अपराधी है जिन पर भी जल्दी शिकंजा कस लिया जाएगा। पुलिस द्वारा लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबीश दी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने इस ऑपरेशन में शामिल CIA होडल के सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

10
681 views