logo

देहरादून: शेरपुर में भूमाफिया ने श्मशान रास्ता बंद किया, भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

देहरादून: शेरपुर में भूमाफिया ने श्मशान रास्ता बंद किया, भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
देहरादून जिले की तहसील विकासनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेरपुर में भूमाफिया की गतिविधियों ने ग्रामवासियों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। श्मशान घाट जाने वाले सरकारी रास्ते को भूमाफिया ने अवैध फ्लर्टिंग के जरिए जेसीबी से खाई खोदकर बंद कर दिया, जिससे ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, भूमाफिया ने नदी श्रेणी की सैकड़ों बीघा जमीन पर पक्के पुस्ते बनाकर ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है।
इस मामले में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला अध्यक्ष ने ग्रामवासियों और किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकासनगर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भूमाफिया की अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामवासियों का कहना है कि श्मशान रास्ता बंद होने से अंतिम संस्कार जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे उनकी भावनाएं भी आहत हुई हैं।
भाकियू ने प्रशासन से मांग की है कि श्मशान रास्ते को अविलंब खोला जाए और नदी श्रेणी की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामवासियों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन स्वीकार कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है। ग्रामवासियों और भाकियू की ओर से इस प्रकरण पर प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

69
2390 views