
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में पांच दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं,नव चयनित सन्दर्भदाता
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर बहराइच में नव चयनित सन्दर्भदाताओ(ARP)का पांच दिवसीय( FLN) मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता व (NCERT) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रभारी दशरथ यादव व प्रशिक्षक आशीष कुमार,इस्तियाक अहमद,मनोज कुमार दीक्षित,सुधीर मेहरोत्रा के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है,उपरोक्त पांच दिवसीय आधार भूत प्रशिक्षण में नव चयनित सन्दर्भदाताओं को कक्षा 01 से 03 तक के बच्चों में मौखिक तर्कशीलता विकसित करना,व्लेडिंग और ग्रिड के प्रभावी उपयोग के माध्यम से शब्द पठन,पाठ्यपुस्तक एवं कार्य पुस्तिका की गतिविधियों पर बच्चों की सहायता करने की रणनीतियां,रिमीडियल शिक्षण पर कार्य की रणनीति,शिक्षण के दौरान समावेशी वातावरण का निर्माण करना आदि प्रमुख विन्दुओ पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है,
इस अवसर पर कुमार अभय,अनूप मिश्र,सुरेश यादव,जितेंद्र राय,श्रवण मिश्र,हरिओम मिश्र,प्रदीप तिवारी,सूर्य प्रताप सिंह,रश्मि मद्देशिया,क्षमा चौहान,शवेता वर्मा,श्रीश श्रीवास्तव, सुनील कुमार,पवन शुक्ल,योगेश त्रिपाठी,राज कुमार रावत सहित दर्जनों सन्दर्भदाता उपस्थित रहें