Sultanpur newz
*सब रजिस्टार की मिली भगत से उपनिबंधक कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारियों का बोलबाला* *सुल्तानपुर* *बल्दीराय उप निबंधक कार्यालय पर सरकारी कर्मचारियों का टोटा है सब रजिस्टार की मिली भगत से* *कार्यालय पर अधिकांश प्राइवेट कर्मचारियों का जमावड़ा हो गया है* *सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति न होने से लोगों को परेशानी उत्पन्न है अधिकांश बैनामों में बिना जमीन की जांच* *कराए ही बैनामा कर दिया जाता है ऐसे में विभाग को राजस्व हानि उठानी पड़ रही है* *वही सब रजिस्टार को इसका अतिरिक्त लाभ मिल रहा है लोगों का कहना है कि ऐसे बैनामों में जांच कराए जाने की आवश्यकता है*सूत्र बताते है कि ऐसा खेल प्राईवेट कर्मचारी द्वारा सब रजिस्टार के संरक्षण में किया जाता है*