
पूर्ण रूप से पारदर्शिता ही महिला विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता-कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव
खानपुर कलां -15 अप्रैल। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में आज विधि विभाग के स्नातकोत्तर कोर्स एल. एल. एम. में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।
प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में परीक्षा केंद्र की स्थापना की गई। जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया ने बताया कि एल. एल. एम. की 30 सीटों के लिए 100 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया था। जिसमे से आज 76 छात्राओं ने परीक्षा दी। डॉ दहिया ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 16 जुलाई ,बुधवार को ही घोषित कर दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव ने कहा कि छात्राएं बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दे रही हैं। प्रो यादव ने कहा कि पूर्ण रूप से पारदर्शिता ही महिला विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
फोटो कैप्शन :-01 एल. एल. एम. के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण करते महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव व परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया।