logo

व्यावहारिक अनुभव इंटर्नशिप के माध्यम से छात्राओं में आता है- कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां -15 अप्रैल। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में आज नई शिक्षा नीति 2020 व इंटर्नशिप को बढ़ावा देने विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने की।
कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि जिन विषयों में नई शिक्षा नीति को लागू किया जाना था, उन विषयों में शत प्रतिशत नई शिक्षा नीति लागू हो गई है। महिला विश्वविद्यालय का हर विभाग नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन से परिचित है। कुलपति प्रो सुदेश ने इंटर्नशिप पर बात करते हुए कहा कि यह छात्राओं को वास्तविकता का अनुभव कराती है। जिससे छात्राओं को अपने क्षेत्र में अपने कौशल को विकसित करने और रोजगार के बेहतर अवसर ढूंढने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि व्यावहारिक अनुभव इंटर्नशिप के माध्यम से छात्राओं में आता है। इंटर्नशिप कक्षा में सीखी बातों को वास्तविक कार्य वातावरण में लागू करने का अवसर देती है। प्रो सुदेश ने बताया कि इंटर्नशिप छात्राओं को उद्योग के साथ जुड़ने और नेटवर्क बनाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप करने वाले विधार्थी को नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है, क्योकि उनके पास व्यावहारिक अनुभव व ज्ञान होता है। कुलपति ने कार्यशाला में मौजूद सभी चेयरपर्सन व प्रतिभागी ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारीयों से छात्राओं के लिए ज्यादा से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराने की बात कही।
कार्यशाला में डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो संकेत विज, प्रो रवि भूषण , प्रो श्वेता सिंह , प्रो अशोक वर्मा व सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन :-02 कार्यशाला को सम्बोधित करते महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश।

26
669 views