क्या है 'वन जोन वन ऑपरेटर' प्रोजेक्ट? दिल्ली में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए बनाया प्लान
दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए नई नीति बनाई है। इस नीति के तहत राजधानी को 8 जोन में बांटकर निजी ऑपरेटर पानी और सीवेज सेवाएं संभालेंगे। दिल्ली जल बोर्ड इस पूरी योजना की निगरानी करेगा।दिल्ली जल बोर्ड ने पानी और सीवेज सेवाओं को चाक-चौबंद करने के लिए एक नए और खास प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली को आठ जोन में बांटकर निजी कंपनियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, ठीक वैसे ही जैसे बिजली वितरण कंपनियां काम करती हैं। इसका मकसद है पानी की 50-52% बर्बादी को कम करना और सेवाओं को बेहतर करना।आठ जोन, एक ऑपरेटरदिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि नई नीति में 'एक जोन, एक ऑपरेटर' का मॉडल अपनाया जाएगा। हर जोन में एक निजी ऑपरेटर होगा, जो पानी और सीवेज लाइनों की देखरेख, बिलिंग और गैर-राजस्व जल (NRW) को कम करने का जिम्मा संभालेगा। वजीराबाद, चंद्रावल और हैदरपुर जैसे क्षेत्रों को अलग जोन में बांटा जाएगा। वर्मा ने कहा, 'जैसे बिजली कंपनियां अपने क्षेत्रों में काम करती हैं, वैसे ही ये ऑपरेटर अपने जोन में सेवाएं संभालेंगे। इससे पानी की बर्बादी कम होगी और आपूर्ति 24 घंटे सुचारु होगी।'