logo

देशी शराब की दुकान समय से पहले बंद नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां:

सिंभावली क्षेत्र के ग्राम दत्त्याना में देशी शराब की दुकान नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। आबकारी विभाग के नियमों के मुताबिक, देसी शराब और कंपोजिट बियर की दुकान का समय सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होता है, लेकिन दुकान संचालक समय से पहले दुकान बंद कर देता है और घर से शराब बेचने का काम करता है।

*मूल्य से अधिक पर बेची जा रही शराब*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक न केवल समय से पहले दुकान बंद करता है, बल्कि घर से भी शराब बेचने का काम करता है और मूल्य से अधिक पर बेची जा रही है। इससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है और सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

*आबकारी विभाग की अनदेखी*

आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते दुकान संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। सवाल यह है कि आबकारी विभाग को इसकी जानकारी नहीं है या फिर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है?

*कार्रवाई की मांग*

ग्रामीणों ने आबकारी विभाग से मांग की है कि दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए और नियमों का पालन करवाया जाए। देखना होगा कि आबकारी विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

58
1916 views