श्री महावीर दिगम्बर जैन दशा नागदा चेरिटेबल ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न,मुंडलिया बने अध्यक्ष,जैन बने महामंत्री
उदयपुर । श्री महावीर दिगंबर जैन दशा नागदा चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 14 के त्रेवार्षिक चुनाव सेक्टर 14 स्थित महावीर भवन में संपन्न हुए चुनाव अधिकारी मुरलीधर चौबीसा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं गोपाल कृष्ण आमेटा प्रधानाध्यक ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई महावीर युवा परिषद के संरक्षक जितेंद्र झाजणावत ने बताया कि निर्विरोध चुनाव में भंवरलाल मुण्डलिया को अध्यक्ष एवं भूरीलाल जैन को महामंत्री निर्वाचित किया गया साथ ही ट्रस्ट में 15 ट्रस्टीयो का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ परिषद के अध्यक्ष हितेश मुँडलीया सचिव जितेंद्र जोलावत कोषाध्यक्ष कल्पेश मुंडलिया उपाध्यक्ष राहुल देवड़ा कमलेश मुंडफोडा एवं परिषद के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे