
एक जिले से दूसरे जिले स्थानांतरित होकर गए शिक्षकों को परेशान कर रहे है पूर्व के विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक....
एक जिले से दूसरे जिले स्थानांतरित होकर गए शिक्षकों को परेशान कर रहे है पूर्व के विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक....
अभी हाल ही में बिहार में बहुत शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है जिसमें गंभीर बीमारी के आधार पर, दूरी के आधार पर, आदि...अब जो शिक्षक ग्रीष्मावकाश के बाद सीधे नए विद्यालय में योगदान दिए है उनके लिए एक समस्या उत्पन्न कर दी गई है। इन शिक्षकों को पूर्व के विद्यालय के यू -डायस से रिलीज करने में पूर्व के विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी किया जा रहा है। जिससे स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्व के विद्यालय के यू -डायस लॉगिन से रिलीज़ नहीं होने पाने की स्थिति में इन शिक्षकों का नए विद्यालय के यू -डायस लॉगिन में जोड़ने के परेशानी हो रही है। इस स्थिति में इन शिक्षकों और शिक्षिकाओं के वेतन आदि भुगतान में देरी हो सकती है। इन शिक्षकों का कहना है कि अपर शिक्षा निदेशक डा. एस सिद्धार्थ इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए पूर्व के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिशा निर्देश जारी करें जिससे स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों की परेशानी कम हो।