
शेखपुरा खबर: अरिस्टो फार्मा के मालिक, के साथ कार्यक्रम करते हुए, शेखपुरा जिला का पूर्वी क्षेत्र का कोने कोने का विकास हो, श्री भोला बाबू से लगातार जनसंपर्क स्थापित करते हुए,... समाजसेवी बुधन भाई..
शेखपुरा सिटी खबर:श्री भोला बाबू अरिस्टो फार्मा के मलिक के साथ कल के कार्यक्रम में मैं चाहता हूं की श्री भोला बाबू के अरिस्टो फार्मा कंपनी के सी एस आर फंड से शेखपुरा जिला का शेखपुरा विधानसभा का शेखपुरा पूर्वी क्षेत्र का कोने कोने का विकास हो सके इसके लिए मैं श्री भोला बाबू से लगातार जनसंपर्क स्थापित कर रहा हूं जब भोला बाबू की इच्छा होगी जब उनका बहुमूल्य समय मिलेगा उनके टीम को बाहुल्य समय मिलेगा तो यहां भी स्वaर्गीय किंग महेंद्र जी के नाम पर कई ऐतिहासिक कार्य करने में सहयोग करेंगे शेखपुरा जिला की मूलभूत सुविधा को सजाने में सहयोग करेंगे शेखपुरा जिला नीति आयोग के रिपोर्ट कार्ड में आकांक्षी जिला है शेखपुरा के विकास के लिए अपना प्रयास जारी रखो हूं मुझे सिर्फ शेखपुरा का विकास पर भी भरोसा है
आपका रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुधन भाई पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शेखपुरा बिहार दानापुर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य
मैं शेखपुरा विधानसभा के सम्मानित जनता मालिक के भरोसे उनके सहयोग से 2025 विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता हूं मैं आपके सुख-दुख का एक हिस्सा बनना चाहता हूं आप मुझे कई वर्षों से देख रहे हो हमारे सामाजिक नेतृत्व करने की क्षमता को देख रहे होंगे मैं हर वक्त चाहता हूं कि हमारा शेखपुरा जिला हमारा शेखपुरा विधानसभा शेखपुरा पूर्वी क्षेत्र का विकास हो