
बागरा से स्वरूपगंज रेलवे ट्रेक सर्वे के लिए रेलवे बोर्ड ने वितिय स्वीकृत जारी की
मंचेरियाल रिपोर्टर 13 जुलाई (कृष्णा सोलंकी)
सिरोही जिला मुख्यालय को रेल लाईन से जोडने की भारत सरकार ळी योजना को क्रियान्वित करने के लिए रेल्वे बोर्ड ने स्वरुपगंज से बागरा वाया सिरोही रेल लाईन बिछाने के लिए सर्वे के लिए 2 करोड 40 लाख रूपये की वित्तिय स्वीकृति प्रदान की है क्षेत्रीय सांसद लुम्बाराम चैधरी ने बताया कि भारत सरकार ने 9 जुन 2025 को 96 किमी. रेल लाईन बिछाने का निर्णय लिया था इस निर्णय को लागु करवाने के लिए उन्होंने रेल्वे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार से भेंट कर उन्हे एक पत्र देकर उनसे सर्वे के लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग की जिस पर चेयरमैन ने टेउ्क सर्वे की पत्रावली मंगवा कर सांसद के खास अनुरोध एवं बालहट पर हाथो हाथ 2 करोड 40लाख रूपये सर्वे के लिए स्वीकृत कर वितिय स्वीकृति का पत्र दिया सांसद ने बताया कि अब बजट उपलब्ध होने से बागरा से स्वरूपगंज वाया सिरोही रेल लाईन का प्रारम्भिक सर्वें कार्य शरू होगा तब पता चलेगा कि इस लाईन को बिछाने के लिए कितनी धन राशि की जरुरत होगी ओर कौन कौन से गावों से यह लाईन गुजरेगी ओर कहॉ-कहॉ रेल्वेस्टेशन प्रस्तावित किये जायेगे इस नई रेल लाईन के बिछाने से जहाँ जनता को रेल से परिवहन की सुविथा उपलब्ध होगी वही इस क्षेत्र के खनिज उधोगो को भी ग्रेनाईट व मार्बल परिवहन का लाभ मिलेगा ओर अन्य उद्योगों को भी
इसका लाभ मिलेगा भारत सरकार देश के सभी जिला मुख्यालयों को रेल लाईन से जोडने की नीति के तहत सिरोही को भी रेल लाईन से जोडना चाहती है राजस्थान में सिरोही के अलावा टौंक व बांसवाडा ही ऐसे जिला मृख्यालय है जो अभी तक रेल्वे से नही जुडें हुए है सिरोही जिला भारत सरकार की ओर से पिछडे जिलों की सूची में शामिल होने से भारत सरकार सिरोही जिले को विकसित करने के लिए नियमों में अनेक प्रकार की शिथिलताएं प्रदान कर रहीं हैं ओर यहीं कारण है कि इस छोटे से जिले मे 325 करोड की लागत से मेडीकल कॉलेज स्थापित हो सका