
एटा में रात्रि में दबंगों द्वारा कीमती जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश, लोधी समाज में आक्रोश
एटा (उत्तर प्रदेश)। थाना बागवाला क्षेत्र के ग्राम जलालपुर मोड़, एटा-अलीगंज रोड पर दबंगई का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि रात्रि में 30–40 लोगों ने सुनहरी लाल वर्मा की कीमती भूमि गाटा संख्या 2386स पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार राकेश तोमर और महावीर सिंह बघेल सहित कई लोग रात 11 बजे से 2 बजे तक ईंट रखकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। खेत मालिक पूर्व अध्यापक सुनहरी लाल वर्मा के परिजन को जैसे ही गोपनीय जानकारी मिली, वे तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची बागवाला पुलिस को देखते ही सभी आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी, एसएसपी, एएसपी, स्थानीय विधायक और थानाध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी माफिया राकेश प्रताप उर्फ चिकना आए दिन धमकियां देकर कहता है कि “सरकार हमारी है, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।” आरोप यह भी लगाया गया है कि दबंगों ने गांव में पंचायत की जमीन पर भी कब्जा कर गोदाम बना रखे हैं।
घटना से लोधी समाज में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि भाजपा सरकार में भी गरीबों और किसानों की जमीन पर इस तरह कब्जे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
पीड़ित पक्ष ने सवाल उठाया है कि क्या प्रशासनिक अधिकारी माफिया तत्वों से मिले हुए हैं या उनसे सांठगांठ कर रहे हैं? अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और शासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।