logo

घटिया निर्माण की भेंट चढ़ रहे स्कूल के बच्चे; प्लास्टर गिरा एक घायल


नागौद : समीपस्थ ग्राम सेमरवारा स्थित वीरांगना अवंती बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययन अध्यापन का कार्य चल रहा था। पढ़ाई कर रहे छात्रों के ऊपर अचानक से प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा जिससे एक छात्र साहिल मोहम्मद निवासी कोल के सिर में चोट आई है। जिसे प्राथमिक इलाज करवा कर घर भेज दिया गया। साथ ही तीन-चार छात्रों के अंदरूनी चोटें आईं हैं। बिल्डिंग अभी पुरानी नहीं है महज 12 साल पुरानी है। प्रश्न उठता है कि भ्रष्टाचार की भेंट क्या गरीबों के बच्चे ही चढ़ते रहेंगे। गनीमत रही कि टीचर ने टुकड़ा गिरते देखा और भगाने के इशारा किया वरना गंभीर हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। जब तक सारी क्लास खाली करवाई गई तब तक बगल वाली क्लास का प्लास्टर भी भरभरा कर गिर गया। सरकारी महकमें में व्याप्त भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि बिल्डिंग निर्माण के दौरान सिर्फ ऊपर से रंग रोगन ही चमकदार दिखाई देता है। नई निर्माणाधीन प्रयोगशाला बिल्डिंग के भी यही हाल हैं वह भी गुणवत्ताहीन बनाई गई है। हमारे प्रतिनिधि योगेश एम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिल्डिंग के प्लास्टर और सेटिंग को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार की गई हैं। न उसमें सीमेंट की सही मात्रा है न गिट्टी का गेज सही है न ही सरिया का उपयोग किया गया है। इस बिल्डिंग का उद्घाटन 19 अप्रैल 2013 को मुख्यातिथि गणेश सिंह सांसद सतना,एवं अध्यक्षता स्व.जुगलकिशोर बागरी विशिष्ट अतिथि पुष्पराज बागरी एवं तत्कालीन सरपंच श्रीमती गोरीबाई लोधी की गरिमामई उपस्थिति में हुआ है। प्रश्न उठता है कि क्या सांसद महोदय एवं कलेक्टर महोदय मामले को संज्ञान में लेकर जांच करवा कर दोषी ठेकेदार एवं इस भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के ऊपर कार्यवाही करेंगे या जब तक पूरी बिल्डिंग गिर नहीं जाती और दो चार मासूमों की मौतें नहीं होती तब तक इंतजार किया जाएगा क्योंकि मसला देश के भविष्य कहे जाने वाले नौनिहालों की जिंदगी का है।

40
397 views