logo

भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार को कैलाश मानसरोवर जल से शिवालयों में हुआ जलाभिषेक।

उन्नाव : भारत तिब्बत समन्वय संघ अवध प्रान्त के उन्नाव युवा जिलाध्यक्ष डी.पी. सिंह ( दुर्गा कृष्णा) एडवोकेट व लेखक ने अपने युवा महामंत्री सुनील कुमार मिश्रा के साथ श्रावण मास के प्रथम सोमवार को माँ चण्डिका देवी मंदिर बक्सर में गंगा जी में पावन स्नान करने के बाद माँ चण्डिका देवी के दर्शन कर वहां स्थित श्री भूतेश्वर शिव मंदिर में कैलाश मानसरोवर मुक्ति संकल्प कराया। उसके बाद महिला महामंत्री श्रीमती प्रीति सिंह (न्यायिक मजिस्ट्रेट) के साथ साईपुरम स्थित सोमेश्वर महादेव , जंगलेश्वर महादेव मंदिर व पिपलेश्वर महादेव मंदिर में कैलाश मानसरोवर मुक्ति संकल्प कराया। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर शिवभक्तों द्वारा महारुद्राभिषेक कराने के पश्चात पंडित लवकुश शुक्ला द्वारा कैलाश मानसरोवर मुक्ति का संकल्प भी कराया गया। दुर्गा कृष्णा ने कहा कि भारतीयों की एकजुटता से ही कैलाश मानसरोवर मुक्ति का मार्ग खुलेगा इसलिए पूरे देश मे भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसीलिये भगवान शिव के मूल स्थान को मुक्त कराने के लिए सभी सनातनियों से एकजुट होने का आग्रह भी किया।

7
528 views