logo

राज सी ठाड बाट के साथ प्रजा का हाल जानने निकले श्री मन कामनेश्वर महादेव धर्म प्राण जनता ने पूजा अर्चना कर की नगर समृद्धि की कामना

ताल:- श्रावण के प्रथम सोमवार को नगर में धार्मिक माहौल के साथ श्री मन कामनेश्वर महादेव अपने राज सी ठाड बाट के साथ प्रजा का हाल जानने निकले राज सी सवारी में समस्त धर्म प्रेमी साथ साथ चल रहे थे।प्रमुख आकर्षण का केंद्र गोपीनाथ बाल भक्त मंडल की ढोल ताशा पार्टी थी जिसमें छोटे छोटे भाई बहन थिरकते हुवे बाबा के आगे आगे चल रहे थे सवारी के साथ साथ नवीन मेहता,बीजेपी मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर, अमित काला, गोविंद त्रिवेदी, गोविंद शर्मा, नागेश्वर पाटीदार, प्रेम शंकर गामोठ, शिव लाल कुमावत, विशाल काला,हर्षद कोठारी, अंशुल धनोतिया, ललित दुबे,राजेश शर्मा,राजेश कुमावत मनोहर राठौर सहित भक्त मंडल साथ चल रहे थे रात्रि 11 बजे यात्रा विश्राम पर महा आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

11
458 views