logo

*श्रावण मास के पहले सोमवार को कसिया विश्वनाथ धाम मे भगवान भोले नाथ जी का महा आरती सम्पन्न हुआ*

“उमरिया से संजीब सोनी की रिपोर्ट“

दिनांक 14जुलाई2025 बिलासपुर तहसील अंतर्गत ग्राम-बड़खेरा रोड निगहरी मे कसिया बिश्वनाथ धाम मे भगवान भोले नाथ जी का पूजा बंदन कर महा आरती किया गया आरती मे ग्राम निगहरी,निमहा,बड़खेरा के भक्त जन बड़े ही श्रेध्या के साथ भगवान शिव जी की पूजा आरती भजन किये ग्राम के छोटे बड़े बच्चे बुजुर्ग महिला उपस्थित रहे!

यह दिन भगवान शिव जी की आराधना को समर्पित होता है. शिव जी का प्रिय सोमवार का दिन बहुत खास माना जाता है. मान्यता है कि जो भक्त सावन के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धा से व्रत रखकर भगवान शिव की विधिवत पूजा करता है, उसे जीवन की बड़ी-बड़ी बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से भगवान शिव को समर्पित पवित्र माह की शुरुआत हो जाती है। इसे देवों के देव महादेव का प्रिय महीना माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि इस मास में यदि श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर केवल एक लोटा जल भी अर्पित किया जाए, तो भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

सावन में आने वाले प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस दिन व्रत रखकर शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है!

37
775 views