-आलोक जैन ने संभाला छतरपुर तहसीलदार का
-आलोक जैन ने संभाला छतरपुर तहसीलदार का पद...
छतरपुर: तहसीलदार संदीप तिवारी के स्थानांतरण से रिक्त छतरपुर नगर तहसीलदार के पद का बड़ामलहरा से आए आलोक जैन ने आज प्रभार संभाल लिया है। बता दें कि आलोक जैन इसके पहले दमोह, मंडला और सतना जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे पिछले करीब सवा दो साल से बड़ामलहरा तहसीलदार का प्रभार संभाले हुए थे जो अब छतरपुर तासीलदार होंगे।
छतरपुर मध्य प्रदेश