logo

भूमि विवाद संबंधी समस्या की समीक्षा बैठक

आज दिनांक-14.07.2025 को जिला पदाधिकारी, रोहतास की अध्यक्षता में भू-समाधान पोर्टल के तहत भूमि विवाद की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षोपरान्त पाया गया कि पिछले बैठक की तुलना में इस बैठक में अपेक्षित प्रगति नहीं होने तथा दिनांक 14.06.2025 से दिनांक 12.07.2025 तक भू- सामाधान पोर्टल पर थानाध्यक्ष, कच्छवाँ/राजपुर/संझौली /यदुनाथपुर /आयरकोठा/ बघैला /धर्मपुरा/ अगरेर / करवन्दियाँ एवं धौड़ॉड थाना द्वारा एक भी आवेदन की इन्ट्री नहीं किये जाने के कारण समाहर्त्ता महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा संबंधित थानाध्यक्षों को भू–सामाधान पोर्टल पर सभी लंबित मामलों को अपलोड करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों की भू–समाधान पोर्टल पर नहीं इन्ट्री किये जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी।
साथ ही निदेश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद की बैठक की कार्यवाही निश्चित रूप से भू- सामाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिस थाना का इन्ट्री शून्य है वहाँ भूमि विवाद से संबंधित मामलों का बैठक में समीक्षा कर निश्चित रूप से भू–सामाधान पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे तथा बैठक की कार्यवाही की एक प्रति गृह विभाग, बिहार, पटना को भी भेजना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचल अधिकारी, भूमि विवाद से संबंधित बैठक का रोस्टर बनाकर प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित बैठक में भाग लेने तथा उसकी प्रति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भी भेजना सुनिश्चित करेंगे।

27
8870 views