logo

सरकार बिजली बिल बढ़ोतरी अविलंब वापस ले शिवसेना छत्तीसगढ़

संपादक असीम पाल
परलकोट दर्पण लोकल न्यूज डिजिटल मीडिया

*कांकेर, शिवसेना, महिलासेना कांकेर द्वारा बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर कांकेर कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। महिलासेना के कार्यकर्ता लीना साहू त्रिवेणी साहू भारती शर्मा संध्या ने बताया कि सरकार पहले गैस सिलेंडर की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी किया गया। और अब बिजली उपभोक्ताओं के बिल में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता की कमर तोड़ रखी है। प्रदेश के भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को छलने का काम कर रही है।और पहले ही महंगाई से पीड़ित है ऐसे में महंगाई से राहत देने के बजाय बिजली की दर में वृद्धि करना आम जनता पर और बोझ डालने जैसे काम रही है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता महेश वासुदेव दुबे ने कहा हाल ही में बिजली बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जिसमें आम जनता को भारी आर्थिक परेशानी होगी। हमारा क्षेत्र कांकेर जिला एक गरीब, मध्यम वर्ग, व पिछड़ा क्षेत्र है और इस वृद्धि से हमारे क्षेत्र के लिए अपने घरों का खर्च चलाना भी मुश्किल हो जाएगा। कई परिवार के लिए बिजली का बिल उनके मासिक खर्च का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। और इस वृद्धि से उनका बचत पूरी तरह से गड़बड़ा जाएगा। बिजली बिल वृद्धि एक गंभीर समस्या है। बढ़ती बिजली दरों ने लोगों की आर्थिक स्थिति को बहुत खराब कर देगी। बिजली के दाम बढ़ने से आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है शिवसेना नेता ने आगे कहा बिजली उत्पादन हेतु प्रदेश के अंदर कोयला, पानी, मानव संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है उसके बाद भी प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दर वृद्धि कर प्रदेश की गरीब जनता के ऊपर एक और भार डाला जा रहा है जबकि देश के अन्य हिस्सों में छत्तीसगढ़ से कोयला जाता है उसके बाद भी वहां विद्युत दर कम है प्रदेश में गरीबी की मार झेल रही आम जनता को विद्युत दर बढ़ाने के कारण बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। शिवसेना चाहती है कि सरकार आमजनता के हित में काम करें। विदित हो प्रदेश के साय सरकार द्वारा घरेलू बिजली में 10 से 20 पैसे, गैर घरेलू बिजली में 25 पैसे, कृषि कार्य में 50 पैसे, प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। शिवसेना ने कहां है इस मामले में हस्तक्षेप कर बढ़ी हुई बिजली दरों को तत्काल वापस कर प्रदेश की आम जनता को इस समस्या से राहत प्रदान करें। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से शिवसेना नेता महेश दुबे के साथ महिलासेना के ग्वालिन साहू शीतल साहू देवकुंवर साहू सोनबत्ती यादव गोदावरी टेयरे अनिता दुबे त्रिवेणी साहू लिना साहू पुष्पा विश्वकर्मा हेमलता पुनिया दुर्गा देवदास सगारो भारती मंजू रेखा निशा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।*

18
12737 views