logo

हिसार में जन्मदिन विवाद के बाद पुलिस कार्रवाई से दलित किशोर की मौत, 7 जुलाई की घटना के बाद भी पोस्टमार्टम और FIR लंबित


हिसार (हरियाणा)। हिसार जिले में जन्मदिन मनाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस की कथित गैरजिम्मेदाराना हरकतों से 16 वर्षीय दलित युवक की मौत हो गई। घटना 7 जुलाई की बताई जा रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक ना तो मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है और ना ही किसी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।


परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बिना कारण उनके बेटे के साथ अभद्रता और मारपीट की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


मृतक के परिजन और स्थानीय लोग घटना के बाद से न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसको लेकर दलित समुदाय में रोष और आक्रोश का माहौल है।


पीड़ित परिवार ने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले ने संवेदनशील जातीय पहलू के चलते तूल पकड़ लिया है।

21
505 views