logo

सुहैल सलैया एसएसबी जवानों ने 30 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

इमामगंज प्रखंड सुहैल सलैया के भोक्ताडीह गांव में SSB जवानों ने 30 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को पकड़ा। तस्करों की पहचान गौतम और विनोद यादव के रूप में हुई। गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर उन्हें बाइक सहित गिरफ्तार...
इमामगंज प्रखंड अंतर्गत सुहैल सलैया थाना क्षेत्र के विराज पंचायत स्थित भोक्ताडीह गांव में एसएसबी डी कंपनी सलैया कैंप के जवानों ने रविवार को सर्च अभियान चलाकर 30 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए तस्करों की पहचान सुहैल गांव निवासी गौतम यादव और विनोद यादव के रूप में हुई है। एसएसबी डी कंपनी के इंस्पेक्टर अनुज कुमार पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में दोनों तस्कर दो बोरे में डोडा बंद कर बाइक से इमामगंज होते हुए कहीं और भेजने की फिराक में थे। सर्च अभियान के दौरान उन्हें डोडा और बाइक सहित पकड़ा गया और आगे की कार्रवाई के लिए सुहैल सलैया थाने को सौंप दिया गया है
पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है, हालांकि वे लगातार बयान बदल रहे हैं और यह स्पष्ट नहीं कर रहे कि डोडा की खेप कहां भेजी जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ARB REPORT SUHAIL

151
3372 views