logo

शिक्षा विभाग से सेवा निवृत के बाद समाज सेवा की जिम्मेदारी, खेमराज बने प्रजापति समाज के अध्यक्ष उदयपुर से सतवीर सिंह पहाड़ा की खबर

शिक्षा विभाग से सेवा निवृत के बाद समाज सेवा की जिम्मेदारी, खेमराज बने प्रजापति समाज के अध्यक्ष

खेरवाडा/नयागांव उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत छाणी निवासी खेमराज प्रजापत को प्रजापति खड़क चैखला खेरवाडा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। चुनाव प्रभारी धुलाराम प्रजापत व सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार खेरवाडा खडक चैखला में प्रजापत समाज के 15 गांवों सम्मलित है। खेमराज प्रजापत को एक साथ 11 गाॅवों का समर्थन मिला और 11 गाॅवों का समर्थन मिलने से खेमराज अध्यक्ष निर्वाचित हुये। खेमराज प्रजापत विगत 7 वर्ष से लगातार समाज के अध्यक्ष रहने के बाद पुनः अध्यक्ष नियुक्त होने पर क्षेत्र के लोगो ने बधाईयाॅ प्रेषित की। प्रजापत ने समाज के उपस्थित पंचों को सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज में इस समय फिर्जुलखर्ची ज्यादा बढ रही है। जिससे समाज के लोगांे को आर्थिक भार सहना पड रहा है। समाज का युव गलत दिशा की ओर भटक रहा है। हम सबको मिलकर उस पर लगाम लगानी होगी ताकि आने वाली पीढी पर गलत असर न पडे। समाज को अध्यक्ष अकेला नही चला सकता है। समाज के हर व्यक्ति का सहयोग चाहिए।

192
5491 views