logo

कोविड 19 से बचने के लिए रखे विशेष सावधानियां: प्रवीण गोलागढ़ ऑक्सीजन पर सरकार उठाए विशेष कदम


भिवानी। अब कोरोना का दुसरा दौर आरंभ हो चुका है। यह दौर बहुत भयानक है। इसमें हमें विशेष सावधानियां रखना बहुत जरूरी है। यह बात ABVP के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण गोलागढ़ ने लोगों को महामारी से बचने का संदेश देते हुए कही।

उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि हमें यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए यह हमारे लिए फायदेमंद है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते के कैसों के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की हो रही कमी पर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से शीघ्र से शीघ्र ठोस कदम उठाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है। इसकी आपूर्ति के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन समय रहते हुए विशेष कदम उठाए। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाने के लिए हमें जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निनकलना चाहिए, हमें अपने मुंह पर फेस मास्क लगाना चाहिए, समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सेनेटाईजर से साफ करने चाहिए तथा एक दूसरे से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

74
14761 views
  
5 shares