logo

थाना नगसर हॉल्ट पुलिस टीम द्वारा 788, 28 लीटर अवैध अंग्रेजी देशी वियर, अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार के साथ 4 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार,,,

खबर गाजीपुर

गाजीपुर अपराध एवं अपराधियों के उपर चलाए जा रहे । अभियान के तहत नगसर हॉल्ट थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी पाई है।दिनांक 13,7,2025 को थाना प्रभारी अभिराज सरोज मय हमराह के साथ चेकिंग के दौरान ग्राम असाव रोड के पास वहद ग्राम असाव से मुखबिर की सूचना पर 4 नफर अभियुक्तों को दो टैक्टर मय ट्राली गिरफ्तार किया गया। दोनों ट्रैक्टरों की तलाशी लेने पर ईंटों के बीच से 10 पेटी वियर , 20 पेटी देशी शराब, 55 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0 स0 37,2025 धारा 60,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण में हरिराम पुत्र स्वर्गीय विलेश्वर राम निवासी नवली थाना रेवतीपुर, छोटू पुत्र बुधमल निवासी बोंगा थाना लोहदरा जनपद रांची,, कृष्ण मुरारी राय उर्फ डब्लू राय ग्राम असाव थाना नगसर हॉल्ट जनपद गाजीपुर, 4, नारायण राम पुत्र स्वर्गीय नन्द किशोर राम निवासी सोनहरियां थाना जमानियां जनपद गाजीपुर,, रहे मु0 अ0स0 37,2025 धारा 60 ,72 आबकारी अधिनियम थाना नगसर हॉल्ट जनपद गाजीपुर में दर्ज की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अभिराज सरोज एवं उप निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, मय हमराह थाना नगसर जनपद गाजीपुर मौजूद रहे।

गाजीपुर उत्तर प्रदेश से जिला संवादाता विवेकानंद राय की रिपोर्ट

9
830 views