logo

राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान ने पीडीए साथी बनकर किया संवैधानिक सम्मान अधिकार सम्मेलन

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी लखनऊ के रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान द्वारा आयोजित संवैधानिक सम्मान अधिकार सम्मेलन हुआ । संवैधानिक सम्मान अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेन्द्र चौहान एवं भारतीय सबका दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह सेठ रहे । संवैधानिक सम्मान अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के प्रदेश अध्यक्ष महेश निषाद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि पीडीए में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक तथा पीड़ित, दुःखी, अन्याय के शिकार समाज के लोग, अगड़े, आदिवासी, औरतें भाजपा की नीतियों से परेशान है। पीडीए के सभी अधिकार भाजपा छीनने पर तुली है। पीडीए एकजुट होकर भाजपा की कुनीतियों का मुकाबला करे और भाजपा की साजिशों को सफल न होने दे। कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान ने कहा सूबे की मौजूदा सरकार से चौहान समाज, निषाद समाज, दलित समाज सहित सभी शोषित समाज के लोगों का हनन किया जा रहा है, उनका हक और अधिकार छीना जा रहा है। हमारा प्रमुख संवैधानिक अधिकार शिक्षा जो है उसको भी यह मौजूदा सरकार सरकारी स्कूलों को बन्द कर खत्म कर दे रही है अगर समय रहते न हम सभी पीडीए के साथ नही आयेंगे तो यह सरकार हमारे सभी संवैधानिक अधिकार खत्म कर देगी। विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेन्द्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान के माध्यम से चौहान समाज और निषाद समाज भी पीडीए का हिस्सा बनेगी जिससे पीडीए विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने में आसानी होगी। विशिष्ट अतिथि भारतीय सबका दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह सेठ ने कहा प्रदेश की सरकार जब से है तबसे गरीब, असहाय, किसान, दलित, अति पिछड़ों और शोषितों के साथ अनदेखा किया जाता है, उनकी जाति पूछकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। धीरे धीरे ये सरकार संविधान को ही बदलने को तुली है अगर समय रहते नहीं सचेते हमारा हक और अधिकार छीन लेगी। कार्यक्रम को संयोजक वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, सह संयोजक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मन्नी सिंह राठौर, संरक्षक राष्ट्रीय महासचिव रामसेवक सिंह चौहान, संचालक राष्ट्रीय सचिव सुग्रीव चौहान, प्रभारी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम सजीवन निषाद, प्रचार मंत्री रामचंद्र चौहान, पूर्व राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद ने संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेश निषाद ने संवैधानिक सम्मान अधिकार सम्मेलन में आए हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र चौहान, जयसिंह जयंत, शिवनाथ निषाद, राजेश गौतम, राजकुमार चौहान, रहीश खान, अफसर खान, अतुल कुमार, सुभाषचंद्र निषाद, देवनारायण चौहान, रीना देवी, स्वाती चौरसिया, सीतापती कोविद, क्रान्ती बौद्ध सहित हजारों लोगों की मौजूदगी रही।

35
1048 views