logo

विश्व युवा कौशल दिवस विशेष

विश्व युवा कौशल दिवस विशेष
(World Youth Skills Day Special)

तारीख: 15 जुलाई
हर वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास को प्रोत्साहित करना और उन्हें रोजगार, उद्यमिता व आत्मनिर्भरता के लिए तैयार करना

✨ इस दिवस का महत्व:

युवाओं को रोजगार योग्य कौशल प्रदान करना

तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा का प्रचार

कौशल विकास को राष्ट्रीय एवं वैश्विक प्राथमिकता बनाना

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त करना

🇮🇳 भारत में प्रयास:

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

Skill India Mission

ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) एवं Polytechnics

Startup India & Standup India

Digital India अभियान के तहत डिजिटल कौशल

🧠 युवा कौशलों के प्रमुख क्षेत्र:

सूचना तकनीकी (IT)

कृषि और जैविक खेती

पर्यावरण संरक्षण व ग्रीन जॉब्स

स्वास्थ्य सेवा (Nursing, Paramedical)

उद्यमिता, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन

ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर एनर्जी आदि

🌍 हम सबकी भूमिका:

युवाओं को मार्गदर्शन देना

रोजगारपरक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को विशेष प्राथमिकता

स्कूलों/कॉलेजों में करियर काउंसलिंग

📢 संदेश:

"युवाओं को सिर्फ शिक्षा नहीं, कौशल भी दो;
क्योंकि कौशल ही सशक्त भविष्य का आधार है।"

राष्ट्रीय स्वाभिमान संगठन (ट्रस्ट )कोटा राजस्थान
कार्यालय :- 57 अशोका कॉलोनी रोझड़ी कोटा मोबाइल नंबर :- 8003221376

12
1206 views