विश्व युवा कौशल दिवस विशेष
विश्व युवा कौशल दिवस विशेष(World Youth Skills Day Special)तारीख: 15 जुलाईहर वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास को प्रोत्साहित करना और उन्हें रोजगार, उद्यमिता व आत्मनिर्भरता के लिए तैयार करना✨ इस दिवस का महत्व:युवाओं को रोजगार योग्य कौशल प्रदान करनातकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा का प्रचारकौशल विकास को राष्ट्रीय एवं वैश्विक प्राथमिकता बनानाआत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त करना🇮🇳 भारत में प्रयास:प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)Skill India MissionITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) एवं PolytechnicsStartup India & Standup IndiaDigital India अभियान के तहत डिजिटल कौशल🧠 युवा कौशलों के प्रमुख क्षेत्र:सूचना तकनीकी (IT)कृषि और जैविक खेतीपर्यावरण संरक्षण व ग्रीन जॉब्सस्वास्थ्य सेवा (Nursing, Paramedical)उद्यमिता, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर एनर्जी आदि🌍 हम सबकी भूमिका:युवाओं को मार्गदर्शन देनारोजगारपरक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजनमहिलाओं और ग्रामीण युवाओं को विशेष प्राथमिकतास्कूलों/कॉलेजों में करियर काउंसलिंग📢 संदेश:"युवाओं को सिर्फ शिक्षा नहीं, कौशल भी दो;क्योंकि कौशल ही सशक्त भविष्य का आधार है।"राष्ट्रीय स्वाभिमान संगठन (ट्रस्ट )कोटा राजस्थान कार्यालय :- 57 अशोका कॉलोनी रोझड़ी कोटा मोबाइल नंबर :- 8003221376