logo

कैराना मे सभासदों के धरने को यूवा कांग्रेस का समर्थन, अशवनी शर्मा के नेतृत्व मे देेर रात नगर पालिका पहुचे कार्यकर्ता।

कैराना
लगभग 10 दिनों से नगर पालिका कैराना मे 8 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे सभासदों को यूवा कांग्रेस ने समर्थन दिया है। रविवार शाम को कांग्रेस के यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा के नेतृत्व मे दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे तथा उन्होने सभासदों की मांगो का समर्थन किया। कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने बताया कि हाल ही मे नगर पालिकाओं मे निवास करने वाले गृहस्वामीयों के लिए स्वकर प्रणाली द्वारा लागू की गई है जोकि गरीब व मजदूर परिवारों के हक मे नही है। नगर पालिका चेयरमैन का सभासदों के बीच न आना कहीं न कहीं राजनीतिक दबाव को दर्शाता है। जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि वो जनता के दुख दर्द मे सरीख हो। सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वालों की आवाज दबाई जा रही है। एक मामला जलालाबाद नगर पंचायत का है जहां पर स्वकर प्रणाली का विरोध करने वाले एक सभासद के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा दिये गए। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मामले से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान जिला सचिव सोनू शर्मा, जिला कॉर्डिनेटर सलमान राणा, जिला महासचिव नासिर चौधरी, जिला प्रवक्ता जुबैर चौधरी, जिलाउपाध्यक्ष वीशू शर्मा, अंशुल शर्मा, आसिफ खान आदि मौजूद रहे।

0
135 views