logo

बागपत में कावड़ यात्रा के लिए मोबाइल ऐपः श्रद्धालुओं को मिलेगी रूट, मेडिकल और शौचालय की वास्तविक जानकारी

बागपत जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने श्रावण मास के पहले सोमवार को परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर से इस ऐप की शुरुआत की।

यह ऐप कावड़ यात्रियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करेगा। इसमें कावड़ यात्रा कंट्रोल रूम का नंबर, खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन और यात्रा मार्ग का मैप शामिल है। यात्रियों को गूगल मैप से जुड़े रूट की जानकारी मिलेगी। साथ ही मार्ग पर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, शौचालयों और पार्किंग स्थलों की जानकारी भी मिलेगी।

प्रतिवर्ष श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर बागपत होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। इस ऐप को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बागपत ने विभिन्न विभागों के साथ मिलकर तैयार किया है। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी के अनुसार, यह ऐप बिना किसी खर्च के महज 24 घंटों में तैयार किया गया है।

तकनीकी विशेषज्ञ अमन कुमार ने बताया कि जल्द ही ऐप में कावड़ शिविरों, अस्थायी बस अड्डों और एडवाइजरी जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। प्रशासन ऐप के क्यूआर कोड का व्यापक स्तर पर पर्सार होगा

3
3147 views