logo

श्रावण के प्रथम सोमवार को नगर का हाल जानने निकलेंगे श्री मन कामनेश्वर महादेव सभी तैयारियां पूर्ण

ताल:- श्रावण मास का पूरा माह शिव भक्ति में रमा हुआ है। आज श्रावण मास का प्रथम सोमवार होने से आज का दिन और महत्व पूर्ण हो रहा है। आज सायं 6 बजे श्री गोपीनाथ मंदिर स्थित श्री मन कामनेश्वर महादेव ताल नगर की प्रजा का हाल जानने अपने निर्धारित मार्ग गोपीनाथ मंदिर से द्वारकाधीश मंदिर चौराहा, गांधी चौक ( चबूतरा) नीम चौक, पुराना अस्पताल रोड , पुरानी नगर पालिका, पुराना आलोट नाका रोड से होते हुवे छत्रसाल पूरा से श्री चार भुजा चौक होते हुए रावला गड़ी से गोपीनाथ मंदिर पर समापन होकर आरती और प्रसाद वितरण होगा। आयोजकों के अनुसार पालकी यात्रा की संपूर्ण तैयारिया पूर्ण हो चुकी है। आयोजकों ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से पालकी यात्रा में सम्मिलित होने की अपील के साथ साथ भोले नाथ के भव्य स्वागत की अपील की है। साथ ही प्रति दिन अनुसार श्री महादेव मित्र मंडल द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालय श्री मनुनिया महादेव की पैदल यात्रा की जा रही है। नगर के श्री झाड़ खंडेश्वर महादेव मंदिर,सिसोदिया पूरा स्थित श्री बालाजी मंदिर, श्री बालाजी का बाग स्थित भोले नाथ मंदिर श्री अम्बे माता मंदिर परिसर में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्रातः काल से भक्तों का जमघट लगा हुआ है। नगर के प्रमुख मंदिर श्री काशी विश्व नाथ महादेव मंदिर में माह भर चलने वाले अखंड जप ॐ नमः शिवाय प्रातः ६ बजे से सांय ६ बजे तक चल रहा है जिसमें भक्त गण अपने समय अनुसार उपस्थित होकर शिव भक्ति में लीन हो रहे है। आज सायं ६ बजे श्री काशी विश्व नाथ महादेव का आकर्षक श्रृंगार होकर सांय ७:३० पर महा आरती का आयोजन रखा गया है जिसमें भक्तों से दर्शन लाभ लेने की अपील समिति द्वारा की गई है

33
1110 views