logo

कालिंदी कुंज से नोएडा की जाने वाला एक रास्ता होगा बंद, कांवड़ यात्रा के लिए किया इंतजाम

कावड़ियों के सुरक्षित सफर के लिए दिल्ली के कालिंदी कुंज होकर नोएडा आने वाला एक रास्ता सोमवार शाम या मंगलवार सुबह से वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। 23 जुलाई तक यहां से वाहन आ-जा नहीं सकेंगे।
यह रास्ता कालिंदी कुंज लाल बत्ती से नोएडा की तरफ आता है। दूसरे रास्ते पर दिल्ली से नोएडा की तरफ वाहन आते रहेंगे।

हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश जाने वाले कांवड़िये नोएडा पहुंचने शुरू हो गए हैं। ये हरिद्वार या गौमुख से जल लेकर आ रहे हैं। इस सप्ताह से कांवड़ियों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि कांवड़िये दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर से नोएडा में प्रवेश करते हैं। यहां से ओखला पक्षी विहार आते हैं। ओखला पक्षी विहार पार करते ही दिल्ली के कालिंदी कुंज लालबत्ती की ओर जाकर गंतव्य को जाते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों को रोककर कांवड़ियों को सड़क पार कराने के लिए 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अभी कम संख्या में कांवड़िये आ रहे हैं। एक-दो दिन में इनकी संख्या बढ़ने का अनुमान है। ओखला पक्षी विहार रास्ते पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। सिर्फ कांवड़ समिति से संबंधित वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है।

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि अभी कालिंदी कुंज रास्ते पर दिल्ली की तरफ से ट्रैफिक आ रहा है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ते ही दिल्ली पुलिस को जानकारी दे दी जाएगी, ताकि एक रास्ता वाहनों के लिए पूरी तरीके से बंद कर दिया जाए। डीसीपी ने उम्मीद जताई कि मंगलवार से यह रास्ता वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं, कांवड़िये सेक्टर-62 मॉडल टाउन, सेक्टर-62 एनआईबी पुलिस चौकी और सेक्टर-63 छिजारसी के रास्ते भी काफी संख्या में आते हैं। ये कांवड़िये सीधे महामाया फ्लाईओवर होकर दिल्ली जाते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर भी वाहनों के चलने से कांवड़ियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

12
1742 views